ओह! दुधमुंहे बच्चे के साथ युवा दंपत्ती ने उफनाई गंगा में लगा दी छलांग..

घटना के बाद गाजीपुर और चंदौली पुलिस के बीच शुरू हुआ सीमा विवाद, एक घंटे बाद छानबीन में जुटी चंदौली पुलिस…
गाजीपुर।
गाजीपुर और चंदौली को जोडऩे वाले पुल से सोमवार की शाम एक युवा दंपत्ती ने अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ उफनाई गंगा में छलांग लगा दी। यह आत्मघाती कदम पति-पत्नी ने क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। नदी की तेज धारा में छलांग लगाने के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल गाजीपुर एवं चंदौली पुलिस को दी। मौके पर सैदपुर एवं बलुआ (चंदौली) थाने की पुलिस पहुंच गई। लेकिन सीमा विवाद के कारण काफी देर तक बचाव एवं खोजबीन का कार्य ठप रहा। बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चंदौली पुलिस ने उनकी तलाश गोताखोरों के माध्यम से शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कहीं अता पता नहीं चल सका था।

सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भद्रसेन- डहरा कला गांव निवासी अजीत कन्नौजिया (२३) अपनी पत्नी सोनम (२१) एवं अपने दुधमुंहे बेटे झिन्नी के साथ किसी बात से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाते हुए उफनाई गंगा नदी में छलांग लगा दिए। पति-पत्नी सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की बात कहकर घर से चले थे। दोपहर बाद तीनों चंदौली-गाजीपुर पक्का पुल पर पहुंचे। इसके बाद अपना बैग वहीं रख कुछ देर इधर-उधर देखा और आप-पास के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही गंगा नदी में छलांग लगा दिए। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घटना की सूचना पाकर सीओ बलराम एवं कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि घटना स्थल चंदौली थाने में पड़ता है, वहां की पुलिस डूबे लोगों की छानबीन करा रही है। उघर घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में रूदन-क्रंदन शुरू हो गया है। अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि दंपत्ती ने यह कदम क्यों उठाने पर मजबूर हुए ?

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!