बुलेट से कुचलकर वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बैरिया। बैरिया-रेवती मार्ग पर गंगा पांडेय के टोला के पास शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे बुजुर्ग को बैरिया की तरफ से आ रहे बुलेट ने टक्कर मार दी।.घायल वृद्ध को वहीं छोड़ चालक फरार हो गया। स्थानीय लोग घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बैरिया के गंगा टोला निवासी 70 वर्षीय बरमेश्वर पांडेय रोज की तरह शुक्रवार को भी बैरिया -रेवती मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की तरफ वापस लौट रहे थे। इसी बीच बैरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेट के चपेट में आ गए। बुलेट चालक मौके पर अपनी बुलेट छोड़कर भाग निकला। सड़क पर गिरकर बरमेश्वर पांडे तड़फड़ाते रहे। यह देख कुछ लोग दौड़कर उन्हें उठाए और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने बरमेश्वर पांडे को मृत घोषित कर दिया। गंगापांडे के टोला में यह सूचना पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर बैरिया रेवती मार्ग को जाम कर दिए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे रेवती थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने धरनारत मून छपरा के प्रधान विजय शंकर पांडे, शेखर पांडे, सरोज वर्मा, बैकुंठ पांडे, अविनाश वर्मा आदि लोगों से बात की। आक्रोशित ग्रामीण बुलेट चालक पर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी फोन पर आंदोलित लोगों से बात की। रेवती थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय के इस आश्वासन पर की बुलेट हम थाने ले जा रहे हैं, बुलेट और उसके मालिक पर काररवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।.मृत बरमेश्वर पांण्डेय के तीन लड़के है। एसएचओ यादवेंद्र पांण्डेय ने बताया कि मृतक के बेटे राजेश पांंडेय की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बुलेट चालक दतहां निवासी गुड्डू यादव (25) भी घायल है। उसका इलाज सीएचसी रेवती में चल रहा है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!