पुरानी पेंशन हमारा हक है लेकर रहेंगे -तारकेश्वर शाही

झारखंड में “पुरानी पेंशन बहाली संकल्प सम्मेलन” का आयोजन

यूपी के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए शामिल
बलिया/झारखंड। पुरानी पेंशन बहाली का बिगुल देश के हर कोने- कोने में बज रहा है। इसी के तहत झारखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली संकल्प सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें यूपी के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री ताड़केश्वर शाही व आजमगढ़ जिला अध्यक्ष मनोज राय भी शामिल हुए। नेता दोहे के वापस लौटने पर फेफना चौराहे पर विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसियन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
श्री शाही ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जो पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का शंखनाद किया था। वह अब निर्णायक आंदोलन का रूप ले लिया है।
पुरानी पेंशन बहाली मुहिम की सफलता राजस्थान, छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखण्ड तक पहुंच गई है और बड़े निर्णायक आंदोलनों और संघर्षों के रास्ते उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
श्री शाही ने कहा कि एसोसिएशन पेंशन बहाली आन्दोलनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने सभी पेंशन विहीन शिक्षक साथियों का आह्वान किया कि एसोसिएशन के साथ जुड़ कर अपनी ऊर्जा से पुरानी पेंशन बहाली के इस मुहिम को बल प्रदान करें।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे,संरक्षक अरुण कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी डॉ. आशुतोष शुक्ला सहित जितेंद्र यादव,अनिल सिंह,धीरज राय,उपेंद्र नरायन सिंह,नित्यानंद पाण्डेय, कैलास राम,अरविन्द श्रीरश्मि,कमलेश यादव,दिनेश कुमार कनौजिया, अभय कुमार,हरिश्चन्द्र कुशवाहा,सुनील कुमार अंचल,देवेंद्र भारती आदि रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!