सेवाकाल के प्रथम वर्षगांठ पर शिक्षकों ने किया फल वितरण


गुरुजनों ने मरीजों एवं गरीबों की दुआएं ली
बलिया। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के पहले चरण में नियुक्त हुए सहायक अध्यापकों के सेवाकाल का एक वर्ष शनिवार को पूर्ण हो गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा जिला चिकित्सालय बलिया में मरीजों को फल वितरण करने के साथ ही लाचारों एवं असहायों में बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर व रेलवे स्टेशन पर फल वितरण किया गया।

सेवाकाल की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को सहायक अध्यापकों द्वारा फल वितरण किए जाने से मरीजों में काफी खुशी दिखी। इस मौके पर शिक्षकों का कहना है कि बहुत संघर्ष के बाद हम सभी ने बेसिक शिक्षा में नियुक्ति पाई है। विभाग में बेहतर शिक्षा-शिक्षण के माध्यम से अपना सक्रिय योगदान देने के लिए सदैव प्रयासरत हैं । हम लोग को इस विशेष दिन को सेवा भाव के रूप में मना रहे हैं एवं आगामी वर्षों में इसी प्रकार से समाज के सेवा कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व सहसंयोजक अजय मिश्रा एवं संयुक्त लीगल टीम बलिया के तरफ से दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडेय पंकज सिंह, अनिल जायसवाल, विश्वनाथ पाण्डेय, सौरभ कुमार, सूरज राय, अभिषेक मिश्र, अभिनव सिंह, रमेश तिवारी, श्रीप्रकाश यादव , प्रमोद सिंह, दिनेश ठाकुर, शुभम तिवारी, आशुतोष सिंह, अमोल श्रीवास्तव, संजीव सिंह, अनीश कुमार, अखिलेश, धनंजय, सर्वजीत, ऋषभ, राहुल, उमेश, रविरंजन, अरविंद, राकेशधर उपाध्याय, आशुतोष तिवारी,अनुप, अनिश पासवान, अमित व अन्य शिक्षक गण की सक्रिय सहभागिता रही ।
….

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!