गाजीपुर। उच्च न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार कासिमाबाद राकेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने सरकारी गड़ही पर अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहवाया। कासिमाबाद कोतवाली के ग्रामसभा सलामतपुर में सरकारी गड़ही आराजी नंबर 287- रकबा 051 हे0 पर सदन राजभर, श्रवण राजभर, सुदर्शन राजभर, विसर्जन राजभर, शिवराज राजभर, रविशंकर कुशवाहा, यशवंत कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, सत्य नारायण कुशवाहा ने अवैध कब्जा कर पक्का मकान बनाया था।

गांव के ही मुन्ना खरवार ने उच्च न्यायालय में गड़ही को मुक्त कराकर मूलरूप में लाने का मुकदमा किया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर 11 सितंबर को कासिमाबाद की राजस्व टीम ने पैमाइश कराकर निशानदेही कर स्वयं गड़ही खाली करने का नोटिस दिया।

इसे लेकर नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ जेसीबी द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया और मलबा को हटाने के लिए दो दिन का समय दिया। इस दौरान कानूनगो जयप्रकाश सिंह, हलका लेखपाल हरिकेश कुमार, कमला जायसवाल, उपेंद्र राय, राधेश्याम यादव सहित सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।