बसपा में एक दल का विलय, दो उम्मीदवार घोषित..

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंदर ही अंदर बसपा चुनावी मैदान तैयार करने में जुटीं है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दल की मुखिया मायावती ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक का विलय कराने में सफल रही हैं। इतना ही नहीं आजद भारत पार्टी के दो उम्मीदवारों का टिकट भी लगभग फाइनल कर दिया गया है। बसपा मुखिया ने उन्हें सरोजनीनगर और लखनऊ उत्तर सीट से उममीदवार घोषित किया है।
लखनऊ में एक दल का बसपा में विलय होने एवं दो सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित किए जाने के बाद बसपा को काफी मजबूती मिली है। बसपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर की देख-रेख में दोनों विधानसभा प्रभारियों के नियुक्त किए जाने को लेकर कार्यक्रम भी घोषित किया गया। इसमें लखनऊ उततर विधानसभा से सरवर मलिक और सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से जलीस खान को विधानसभा उम्मीदवार घोषित किय है। आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक का विजय बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के कार्यालय पर किया गया। इसमें बाल्मिकी समाज, सोनकर समाज, निषाद समाज, कश्यप समाज के साथ ही युवा वर्ग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!