रात में दोस्तों के साथ की पार्टी, सुबह मिली लाश

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के खिजिरपुर चौकी अंतर्गत स्थानीय गांव निवासी पंचम कन्नौजिया (५५)की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। प्रथम दृष्टया उसे सांप काटने की बात कह झांडऩे के लिए ले जाया गया्र जहां सर्प काटने की पुष्टि न होने पर परिजन सीधे थाने पहुंचे और हत्या की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने लेने से इंकार कर दिया। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मृतक पंचम कन्नौजिया घर पर रहकर खेती-गृहस्थी व झाड़-फूँक का कार्य करता था। शनिवार की शाम अपने पांच साथियों के साथ गांव के समीप एक पंपिंंग सेट पर पार्टी किया था। खाने पीने के बाद रात में धान के खेत में सिंचाई के लिए चला गया। रविवर की सुबह सूर्योदय के बाद भी जब वह घर नही पहुँचा, तो पत्नी निर्मला उसे खोजते हुए खेत की तरफ गई। किसी ने पत्नी को बताया कि उसका पति खेत में सोया पड़ा है, जगाने के बाद भी नही जग रहा है। जब वह पास पहुंची तो देखा कि कि उसका पति मरणासन्न अवस्था में जमीन पर पड़ा है। पति की यह हाल देखकर पत्नी निर्मला रोने-बिलखने लगी। निर्मला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सर्प काटने की आशंका जताया है। जबकि मृतक की पत्नी एवं घर वाले मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं। उधर इत्मीनान के लिए उसे अमवा के सती माई के यहां ले जाया गया है। वहाँ पर सर्प काटने की पुष्टि नहीं हुइ र्है। तब परिजन उसे लेकर पुलिस चौकी खिजिरपुर पहुँचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात करने लगे। घटना को पुलिस हत्या मानने से इंकार कर रही है। इसके बाद पुलिस से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे तक लगाए। थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय के काफी समझाने बुझाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। मृतक के पुत्र मनोज कन्नौजिया ने साथ खाने पीने वाले पांच लोगों के विरूद्ध हत्या करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!