मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत खुशामदपुर गांव निवासी एक प्लाटून कमांडर (होमगार्ड) की बुधवार को पोखरी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इलाके के खुशामदपुर गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद यादव (प्लाटून कमांडर-होमगार्ड) पुत्र रामकेर यादव मंगलवार की सुबह शौच करने गए थे। इस बीच वह बगल की पोखरी में हाथ धुलने जा रहे थे कि उसका पैर अचानक फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चले गए। बहुत देर तक घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन करते पोखरी के पास पहुंचे। लोगों ने बताया कि वे पोखरी की तरफ गए थे। आस-पास के लोगों ने खोजबीन शुरू की और प्रमोद को पोखरी से बाहर निकाला। तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में रूदन-क्रंदन जारी है।