बीना नंबर प्लेट के बंद पिकप में वध के लिए जा रहे मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा

.

.

.

.

बलिया। मनियर पुलिस ने पिकप पर लदे आठ मवेशियों (गाय व बछड़ा) को पकड़ लिया। तस्करों ने मवेशियों के पैर एवं गले को नेवार के पट्टे से मरोड़ कर उक्त वाहन पर बांधा गया था। वाहन के आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थे। नंबर प्लेट खोलकर ड्राइवर सीट के नीचे रखा गया था। पुलिस वाहन सहित मवेशियों को लेकर थाने आई व खोलकर नीचे उतारा तथा पानी पिलाया। वाहन पर लदी एक गाय का पैर ऊपर की ओर था वह मर गई थी। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मनियर खेजुरी मोड़ पर चेकिंग करते समय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरुषोत्तम पट्टी गांव में एक पिकअप विद्युत पोल में टक्कर मार दिया। जिस पर पशु लदे हुए हैं और वाहन पर मौजूद दो लोग वाहन द्वारा विद्युत पोल में टक्कर मारने के बाद वाहन से उतरकर सिकंदरपुर की ओर चले गए हैं।
.

.

मुखबिर की सूचना पर वे मौके पर पहुँचे और पशु लदे वाहन को ट्रैक्टर से खिंचवा कर रोड पर लाए और मवेशियों के रस्सी काट कर उन्हें बाहर निकाला तथा पानी पिलाया। ट्रक के आगे पीछे नंबर प्लेट की तलाशी ली गई तो नंबर प्लेट नहीं था। ड्राइवर के सीट के नीचे नंबर प्लेट मिला जिसके आधार पर वाहन चालक दिव्य प्रकाश सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी रक्सा दैनिया कलान थाना पकड़ी जनपद बलिया का नाम प्रकाश में आया। उसे फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि मेरा वाहन सुनील गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्सा कलान थाना पकड़ी जनपद बलिया ले गया था। मनियर पुलिस ने दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम 229 आईपीसी 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पशु बरामद करने वाले टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित सिंह ,कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह ,वाहन चालक कांस्टेबल संजीवन लाल मौजूद रहे।
.

.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!