सियासत : अब जनप्रतिनिधियों को स्पर्श करने लगी जनता की तकलीफें

सड़क की बदहाली को लेकर सपा विधायक ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे

गाजीपुर। जनपद ही नहीं जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की भी दर्जनों सड़कें टूटी हुई हैं। कई सड़कों को लेकर सालों आंदोलन भी चले हैं, लेकिन यह समस्याएं पिछले कई सालों से किसी जनप्रतिनिधियों को स्पर्श तक नहीं की। अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनता का दर्द महसूस होने लगा है। इसी कड़ी में जंगीपुर के सपा विधायक टूटी एवं जर्जर सड़क को लेकर सड़क पर उतरे। उन्होंने इलाके के जयंतिदासपुर में सड़क की बदहाली एवं पानी से भरेे गड्ढ़ायुक्त सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी को पत्रक सौंपा।
मंगलवार को जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। सभी सड़क की बदहाली एवं दुर्दशा को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। इस आंदोलन की अध्यक्षता किसान रामा यादव ने की। धरना सभी को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क सहित अन्य जनहित के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाने एवं सोई सरकार को जगाने का काम करूंगा। कहा कि अगर १५ दिन के अंदर जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों ने सड़क मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में भी धरना जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि आने वाले समय में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें गड्ढ़ा मुक्त हो जाएंगी। वर्तमान में सरकार यहां के नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है। यह जनता पर जुल्म ढा रही है। इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। जनता से किए गए वादे झूठ के पुलिंदा बन गए हैं। इस सरकार से किसान, नौजवान, व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं। अगले विधानसभा चुनाव में सपा अपने संघर्ष की बदौलत मुकाम हासिल करेगी। अब वक्त आ गया है कि अखिलेश सिंह यादव को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाए। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष/ प्रभारी कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक विजय कुमार, रामबचन यादव, रविंद्र प्रताप, आलोक कुमार, कमलेश यादव, रामदरश यादव, निर्मल यादव, दिनेश यादव, लालजी गुप्ता, सुभाष यादव, शिवपरशन यादव आदि मौजूद रहे। संचालन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!