विशेष लोक अदालत के लिए प्री-ट्रायल बैठक

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) की अध्यक्षता में आज दिनांक 01 सितम्बर 2022 को ए0डी0आर0 भवन, दीवानी न्यायालय बलिया में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांकित 26, 27, 28 व 29 सितम्बर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।

जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत को, अपने न्यायालय में लम्बित एन.आई.एक्ट के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि धारा – 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बलिया के तत्वाधान में दिनांक 26, 27, 28, व 29.09.2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।

उक्त बैठक में श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं-8, श्री प्रशान्त बिलगैया अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. प्रथम, श्री नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. तृतीय, श्री हरिश चन्द्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सर्वेश कुमार मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी., श्री आशीष थिरानिया सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री प्रवीन कुमार प्रियदर्शी अपर सिविल जज (जू0डि0) एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0)एफ.टी.सी. उपस्थित रहें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!