भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से गुरुवार को भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त जी की‌ शोभायात्रा महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधिवत पूजन- अर्चन के पश्चात निकाली गई।
जिसमें गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ध्वज पताकाओं से सुसज्जित शोभा यात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अलावा भारत माता एवं समाज के महापुरुष डा. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, डा. सुभाष चन्द्र बोस, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, शहीद खुदीराम बोस, गणेश शंकर विद्यार्थी, डा. सम्पूर्णानंद, स्वामी विवेकानंद, मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, महान प्ले बैक सिंगर मुकेश कुमार, महाकवि गोपाल दास नीरज, हरिवंश राय बच्चन आदि की झांकी शामिल रही।

शोभायात्रा में समाज के नौजवान जय चित्रांश का झंडा लेकर बड़े उत्साह के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी का जयकारा लगाते और आतिशबाजी भी करते चल रहे थे। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों पर अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। महिलाएं, बच्चे और पुरुष, सभी भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। लगातार 20 वर्षों से निकल रही यह शोभायात्रा आज शहर में आकर्षण का केंद्रबिंदु बनी रही। शोभायात्रा में इस वर्ष हाल ही में दिवंगत हुए मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव जी को समर्पित थी। यात्रा में सबसे आगे कामेडियन स्व. राजू श्रीवास्तव की तस्वीर थी, जिस पर लोग पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। उर्दू बाजार से आरंभ होकर शोभायात्रा चीतनाथ, टाउनहाल, लाल दरवाजा, मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट पर जाकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा आरंभ होने के पूर्व इसमें शामिल बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जै किशन साहू एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम् एवं कलम लेकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण सहाय, पियूष श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!