मऊ। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मऊ-इंदारा जंक्शन के बीच शुक्रवार की सुबह रेल पटरी अचानक धंस गई। इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक, रेल पथ इंजीनियर और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। अििधकारियों की मौजूदगी में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है। फिलहाल ट्रेनों का आवगमन अवरूद्ध है।

बता दें कि मऊ रेलवे जंक्शन से महज 900 मीटर की दूरी पर तमसा नदी के समीप रेल की पटरी एकाएक धंस गई है। इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में नीचे से लेकर ऊपर तक हड़कंप मचा हुआ है। रेल पटरी धंंसने की सूचना पर मऊ-इंदारा-बलिया मार्ग पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेल पटरी धंसे के बावजूद उसी रेलवे ट्रैक से दादर एकसप्रेस गुजर गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा। आईओडबलू पश्चिमी एके श्रीवास्तव ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण पटरी धंसी है। सूचना के बाद से पटरी को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। ट्रैक के नीचे की गिट््टी धंसी हुई है, बहुत जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा।