बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन सेवाओं से जुड़े आवेदनों के निस्तारण में जनपद को दूसरी रैंकिंग मिली है। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी रामआसरे एवं सभी एसडीएम के प्रयास से जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। आनलाइन सेवाओं में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी के साथ अन्य सेवाएं भी शामिल है।

इसमें अबतक जनपद में कुल आवेदनों के सापेक्ष ९९.७१ प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण कराया गया है। हापुड़ जनपद ९९.७९ प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। ईडीएम अभिजात सिंह ने बताया कि आनलाइन सेवाओं के जुड़े आवेदनों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी की ओर से सात कार्य दिवस का समय निर्धारित किया गया है। इसी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।