कंपनी के तीन अभिकर्ताओं से 1,49,000 की लूट..




15 दिन के अंदर दूसरी लूट की वारदात से लोगों में दहशत
छपरा/डोरीगंज। आरा-छपरा पुल पर पुलिस की सक्रियता के बाद भी बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में लुटेरे आरा -छपरा पुल पर चकिया गाँव से वसूली कर लौट रहे उत्कर्ष स्माल फाईनेंस कंपनी के तीन अभिकर्ताओं से हथियार के बल पर कुल एक लाख 49 हजार नकद लूट लिए। घटना को अंजाम दे लुटेरे भागने में सफल हो गए। अब अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के बड़ी चुनौती है।
घटना सायंकाल साढे चार बजे की है।


बता दें कग उत्कर्ष स्माल फाईनेंस कंपनी के रामजी यादव, निखिल तिवारी एवं सुबोध कुमार तीनों अभिकर्ता दो मोटरसाइकिल पर सवार हो क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के चकिया गांव से ग्राहकों से पैसा वसूली कर शाम को लौट रहे थे। तीनों अभिकर्ता जैसे ही आरा -छपरा पुल के बीच पहुंचे तभी आरा की तरफ से दो बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों के द्वारा अभिकर्ता को ओवरटेक कर घेर लिया। हथियार के बल पर तीनों अभिकर्ता से कुल एक लाख 49 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी डोरीगंज की तरफ फरार हो गए। महज दो सप्ताह के अंदर अपराधियों ने बाइक पर सवार छपरा लौट रहे अमनौर प्रखंड में कार्यरत ग्राम सेवक दीपू कुमार की मोबाइल सहित पैसा व बाइक लूटकर अपराधी फरार हो गए थे।जिसकी प्राथमिकी पीड़ित ग्राम सेवक ने डोरीगंज थाने मे दर्ज कराई है। जिसके बाद अपराधियों ने लूट की इस दूसरी घटना को अंजाम दे राहगीरों के बीच भय व दहशत का माहौल कायम कर दिया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!