बलिया: हफ्ते में दो दिन विद्युत सेवा शिविर का आयोजन..



विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकने का होगा कार्य..
बलिया। जनपद में मासिक 55 करोड़ की क्रय विद्युत ऊर्जा के सापेक्ष मात्र 12 करोड़ की वसूली काफी निराशाजनक है। इसका प्रमुख कारण विद्युत चोरी, कटिया का प्रयोग, गलत बिल एवं 3.13 लाख उपभोक्ताओं के सापेक्ष मात्र 45 हजार उपभोक्ताओं यानि 15 प्रतिशत के द्वारा ही मासिक बिल का भुगतान किया जाता है।

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के एमडी विद्या भूषण ने एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सभी उपखंड के अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को विद्युत सेवा शिविरों का आयोजन करेंगे। कोतवाली रसड़ा, उपखण्ड कार्यालय बेल्थरारोड, जगदीशपुर पानी टँकी, हल्दी बाजार के अलावा विद्युत उपकेंद्र चितबड़ागांव, बांसडीह, सिकंदरपुर, बैरिया पर शिविर लगेगा। इसमें उपभोक्ताओं की सेवा सम्बन्धी कार्य, गलत मीटरिंग व बिल को ठीक कराने का काम होगा।


संबन्धित क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने एवं कटिया कनेक्शन को अप्रयोज्य किया जाना, बड़े बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर लाल/गहरे गुलाबी पेपर पर नोटिस चस्पा करना, कनेक्शन निर्गत किए जाने का कार्य किया जाएगा। संबन्धित क्षेत्र में रीडिंग गुणवता के लिए बहुत कम खपत वाले वाले उपभोक्ताओं की रैडम मीटरों के रीडिंग की जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!