छपरा/जलालपुर। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए दी जाने वाली धनराशि को फर्जी तरीके से निकालने का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित छात्रों ने बैंक प्रबंधक से शिकायत करने के साथ ही मामले को पुलिस तक पहुंच दिया है।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कोपा से जुड़े बसडीला सीएसपी शाखा के संचालक द्वारा छह से अधिक छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति के हजारों रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई है। इस संबंध में भटवलिया गांव के छात्र करण कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार शर्मा, मधुकर कुमार शर्मा, रौशन कुमार शर्मा ने ग्रामीण बैंक कोपा के शाखा प्रबंधक से शिकायत की है।

छात्रों ने शाखा प्रबंधक को दिए आवेदन में कहा है कि वे छात्रवृत्ति के रुपये आने के संबंध में सीएसपी संचालक के पास गए तो सीएसपी संचालक ने बैलेंस चेक करने के लिए अंगूठे का निशान ले लिया तथा कहा कि रुपये नहीं आए हैं। जब इस संबंध में पुनः जानकारी ली गई तो पता चला कि बैलेंस चेक करने के बहाने अंगूठे के निशान लेकर सीएसपी संचालक ने रुपये की निकासी कर ली है। इस संबंध में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कोपा के शाखा प्रबंधक विकास बहादुर चांद ने बताया कि छात्रों का शिकायत आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सीएसपी संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। उधर नाराज छात्रों ने इस मामले को पुलिस थाने तक पहुंचा दिया है।