मनियर/बलिया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विकास खंड के सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रशिक्षण शिविर में प्रधानों को मास्टर ट्रेनर प्रिट लखनऊ कमलाकांत राय व धनंजय कुमार ने गांवों के विकास व साफ सफाई पर प्रधानों को विस्तार पूर्वक बताया।

कहा कि गांवों में सड़क, नाली को समय-समय पर साफ सफाई में कोई कोताही न बरतें। जलजमाव की जगह पर कीटनाशक दवाओं का प्रयोग किया जाय। जिससे इस महामारी समय में संक्रामक बिमारी से ग्रामीण सुरक्षित रखा जा सके। ग्राम पंचायत में समय-समय पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर गांवों की समस्याओं का समाधान करने में पहल करें।

शासन की तरफ से मिली गाइडलाइन का समुचित उपयोग कर गांवों में जागरूकता लाकर गांव का विकास की खाचा तैयार करें। जिससे गांव में खुशहाली स्थापित हो। जिन ग्राम पंचायतों में विकास सम्बन्धित समस्या आ रही है तो सम्बन्धित विभाग से मिलकर गांव की समस्या को समाधान कराएं। गांव का विकास करना ही हम सभी की प्राथमिकता है। इस मौके पर डीपीएम गोरख यादव, सहायक विकास अधिकारी वकील यादव सहित समस्त प्रधान गण व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
