माध्यमिक विद्यालय : लापरवाह शिक्षकों की बज गई घंटी

अब विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराना नहीं होगा आसान

प्रतिर्थना सभा मेंदिन प्रा वीडियो बनाना हुआ अनिवार्य
बलिया। अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारियों को हर हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने एक नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब शिक्षक एवं कर्मचारियों को प्रार्थना सभा के दौरान 15 सेकंड का वीडियो ग्रुप में भेजना अनिवार्य होगा। प्रतिदिन ग्रुप में इस वीडियो को छात्रों की उपस्थिति में प्रार्थना सभा के दौरान बनाया जाएगा।संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने विद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर बड़ा आदेश निर्गत किया है।

डीआईओएस ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक (राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय) को निर्देशित किया है कि प्रार्थना सभा के समय समस्त अध्यापक- कर्मचारी व छात्रों का 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर प्रतिदिन ग्रुप में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।डीआईओएस ने कहा है कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 15 सेकेंड की प्रार्थना सभा प्रतिदिन निर्देशानुसार कराते हुए उसकी वीडियो अधोहस्ताक्षरी के वाट्सएप ग्रुप एवं ई-मेल आईडी [email protected] पर उपलब्ध कराना है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि 9454457523 को उस ग्रुप से जोड दिया जाए। उक्त निर्देश का कड़ाई से समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!