नवगठित साहित्य सभा द्वारा गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न





बलिया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की नव गठित जनपदीय इकाई का प्रथम आयोजन कुँवर सिंह इण्टर कालेज के सभागार में सम्पन्न हुआ। जनपद के वरिष्ठ कवि शशि कुमार सिंह ‘प्रेमदेव’ के संयोजन में आयोजित विचार गोष्ठी एवं काव्यपाठ के उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भोजपुरी कवि, संपादक, एंकर, फिल्म अभिनेता तथा फिल्म फेयर, फेमिना एवं बिहार सरकार द्वारा पुरस्कृत-सम्मानित मनोज भावुक तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल जी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव रहे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश साहित्य सभा साहित्यकारों की एक पंजीकृत संस्था है, जो साहित्यकारों को बहुआयामी सुरक्षा, सम्मान व मान्यता दिलाने। सभी भाषाओं के साहित्य को आगे बढाने एवं नियमित रूप से सार्थक साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करने आदि जैसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सक्रिय है।
उक्त अवसर पर साहित्य सभा की बलिया इकाई के लगभग सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा कई अन्य साहित्यकार, गायक, संस्कृति कर्मी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने दिल्ली से पधारे मनोज भावुक के उच्च स्तरीय गीतों-गजलों तथा स्थानीय साहित्यकारों की प्रस्तुतियों का श्रवण किया।
सभी वक्ताओं ने साहित्य सभा के गठन का स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर किया कि संस्था जनपद की साहित्यिक गतिविधियों में नयी ऊर्जा और रंग भरने में सफल होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार यशवंत सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कामेश्वरनाथ श्रीवास्तव, पत्रकार उमेश चतुर्वेदी, शिव जी पांडेय रसराज, आशीष त्रिवेदी, शंकर शरण काफिर, डॉ एसपी सिंह, डॉ नवचंद्र तिवारी, डॉ राहुल पाण्डेय, डॉ. पवनेश तिवारी, प्रेमचंद गुप्ता, डॉ कादम्बिनी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह, विंध्याचल सिंह, श्वेतांक, राम बहादुर राय, विजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, गायक विजय प्रकाश पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, काशी नाथ ठाकुर, राकेश दुबे, मुकेश चंचल, संजय सिंह ,धर्मराज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ भोजपुरी कवि बृजमोहन प्रसाद अनारी ने और संचालन हिन्दी के प्राध्यापक डा० प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ यशवंत सिंह द्वारा किया गया।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!