सात दिवसीय शारीरिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर में विद्या भारती पूर्वी उत्तरप्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित शारीरिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार को किया गया।
इस सात दिवसीय शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग में शारीर के विभिन्न आयामों के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।

प्रशिक्षण वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों से 125 आचार्य प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। इन वर्ग में व्यक्ति की शारीरिक क्षमता व बौद्धिक क्षमता दोनों का विकास होता है। यही कारण है कि इस देश के ही नहीं अपितु विश्व के सर्वाधिक अनूठे, विशाल, अनुशासित, लक्ष्य समर्पित संगठन है विद्या भारती। सात दिनों के प्रशिक्षण वर्ग में आचार्यों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कबड्डी, खो-खो , फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स , जूडो, समता, पथ संचलन और अन्य खेल सिखाएं गए।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रामय जी- प्रांतीय संगठन मंत्री-गोरक्ष प्रांत एवं श्रीमान राम मनोहर- प्रांतीय संगठन मंत्री-काशी प्रांत उपस्थित रहे।
इसके साथ ही खेल जगत के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें। जिसमें प्रमुख रुप से ललित मोहन- विद्या भारती क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख-उत्तर क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय निर्णायक, राकेश अग्रहरी-गोरक्ष प्रांत शारीरिक प्रमुख, दिनेश सिंह – क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख – लखनऊ एवं विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण के लिए आए हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश सिंह ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!