मऊ के शिव भक्तों ने किया बाबा बर्फानी का दर्शन..

मऊ। तमसा नदी के पावन तट पर श्री अमरनाथ सेवा समिति शांतिकुंज गायघाट मऊ के तत्वावधान में 151 बर्फ की सिल्लियों से निर्मित बाबा बर्फानी के शिवलिंग (हिमलिंग) का विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन के साथ रविवार को अपरान्ह दो बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया।इस बीच मऊ महादेव जी के विशालकाय मंदिर में बने बाबा बर्फानी का हिमलिंग, पहाड़, गुफा और मां वैष्णो देवी की अद्भुत झांकी, पवनसुत हनुमानजी का दर्शन श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से किए। भक्तगण बोल बम के नारे लगाते हुए भाव विभोर हो गए थे। यहां हर हर महादेव के जयकारे से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
हर वर्ष की भांति अबकी बार भी रविवार को श्री अमरनाथ सेवा समिति शांतिकुंज गायघाट मऊ महादेव मंदिर के प्रांगण में 151 बर्फ की सिल्लियों से निर्मित (हिमलिंग) शिवलिंग और मां वैष्णो देवी की आकर्षक झांकी तैयार की गई।यहां पर विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन का कार्यक्रम शुरू हुआ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारे लगाए। जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी का भी जयकारा लगता रहा।जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए इसमें यातायात पुलिस निरीक्षक एवं उनके सहयोगियों की विशेष भूमिका रही। यातायात नियंत्रण और यातायात डायवर्जन भी किया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके अलावा महिला कांस्टेबल की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति तत्पर दिखी।पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय भी पल-पल की स्थिति का जायजा लेते रहे। जबकि क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा भी शांति और पूजन व्यवस्था व्यवस्था का जायजा लेते रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकेश चौधरी, मंत्री रामशकल चौहान, उमेश सिंह, ईश्वर यादव, प्रदीप सिंह, सुनील दूबे सोनू, कल्याण सिंह, आनन्द कुमार, राम सिंह, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!