डाक विस्तार सेवा के आवेदन पत्र में तमिलनाडु व झारखंड का फर्जी कागजात लगाने पर छह गिरफ्तार

बलिया। केंद्र सरकार की गांव-गांव तक डाक विस्तार सेवा के लिए चल रही आवेदन पत्र की जांच प्रक्रिया के तहत छह जालसाज पकड़े गए हैं। आवेदन पत्र में फर्जी अंक पत्र सहित अन्य दस्तावेज लगाए गए थे। पकड़े गए लोगों ने आवेदन पत्र में अपना अंक पत्र तमिलनाडु बोर्ड एवं झारखंड बोर्ड का संलग्न किया था।
गाजीपुर डाक अधीक्षक दिनेश शाह फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की तैयारी पूरी कर ली है। इस घटना से सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र बारीकी से जांच किए जा रहे हैं। ग्रामीण डाक सेवा के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर व सहायक पोस्ट मास्टर के पद के लिए 56 आवेदनकर्ताओं के चयन में छह आवेदनकर्ता के आवेदन पत्र फर्जी पाए गए थे। बाकी आवेदनकर्ता के दस्तावेजों की जांच चल रही है। दस्तावेजों की जांच के लिए चार इंस्पेक्टर की टीम लगाई गई है।

img src=”https://apnashaharnews.com/wp-content/uploads/2022/04/p.jpg” alt=”” width=”1280″ height=”853″ class=”alignnone size-full wp-image-14578″ />

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!