तो इस वर्ष भी इतने हजार शिक्षकों को सम्मानित करेगी योगी सरकार…


लखनऊ। बीते वर्षों में शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने और कोरोना काल में ऑन लाइन क्लास के संचालन में योगदान देने वाले शिक्षकों को योगी सरकार रविवार को सम्मानित करेंगे। सरकार स्वाधीनता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को सभी ७५ जिलों में ७५-७५ शिक्षकों को सम्मानित करेगी। यानी बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के कुल १६८७५ शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्य और प्राचार्य को सम्मानित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने साफ किया है कि जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अंग वस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। लेकिन उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए निर्धारित दो वर्ष का सेवा विस्तार, नकद पुरस्कार सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!