“समाजवाद” ने उड़ाया “मोदी” और “योगी” का मजाक, यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं 45 लाख लोग…

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो हमेशा से चला आ रहा है। लेकिन “जय जय समाजवाद” यूट्यूब चैनल ने जिस तरह का एडिट वीडियो अपलोड किया है, उससे देश के दो बड़े शख्सियत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम योगी आदित्य नाथ का जमकर मजाक उड़ाया गया है। अब तक 45 लाख से उपर लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। बेशक मनोरंजन का स्तर इतना गिरा नहीं होना चाहिए, लेकिन वीडियो के सिलसिले में समाजवादी से पूछने पर नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आप उस वीडियो को देखिए और गाने को महसूस कीजिए, फिर उसको वास्तविकता से जोड़े, आपको भी लगेगा कि यह एक विरोध करने का नायाब और डिजिटल तरीका है जिसका उद्देश्य बिल्कुल सही है।

“भाई ऐसे नहीं होगा देश का विकास, मोदी और योगी जी देखिए”

समाजवाद के इन्हीं चाल चरित्र के कारण जनता इनसे दूरी बना ली है: अरूण सिंह बंटू

भाजपा जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू ने इस पर मैसेज भेजकर आपत्ति जाहिर किया कि …..

“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस तरीके के अति संवेदनशील वीडियो के साथ प्रस्तुत करना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मानसिकता को जाहिर करता है या यूं कहें यही समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा है यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है इसके पूर्व भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है समाजवादियों के इन्हीं चाल चरित्र और चेहरे के बदौलत उत्तर प्रदेश की जनता ने इनसे दूरी बनाने का काम किया था”

खबर है तो दिखेगी- (तिलक कुमार)

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!