प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली उम्रदराजी के लिए हुई दुआखानी

उत्तर प्रदेश में अब हमारे नेता शौकत अली : शमीम खान
बलिया। ऑल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की अहम बैठक रविवार को बहेरी गांव ​​स्थित उप्र कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान के आवास पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी गई। साथ ही सारे पदाधिकारियों ने उनकी उम्र दराजी और उनकी कामयाबी के लिए मिलकर दुआखानी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि कल तक हमारे पास नेता नहीं था, उत्तर प्रदेश के लोगों ने हाजी शौकत अली साहब को अपना नेता माना है, इंशा अल्लाह हमारी कयादत भी खड़ी होगी और हम सरकार भी बनाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद ने कहा बगैर संघर्ष किए हमें इंसाफ नहीं मिलने वाला। जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि इस बार हम पूरी ताकत के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और फतेह भी हासिल करेंगे।

जिला संयुक्त सचिव समशीर आलम ने कहा कि मजलिस की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विरोधी पार्टियां बेचैन है। जिला उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद ने कहा कि देश में संविधान और डॉक्टर अंबेडकर की बात करने वाला एकमात्र नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हैं। इस अवसर पर जिला संयुक्त सचिव शाहीन आलम,जिला सचिव फरीद अहमद मुराद,जिला उपाध्यक्ष इमरान खान,जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी,जिला कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खान,नियाज खान, सनाउल्लाह खान,गुलाम मुस्तफा साहब,विधान सभा संगठन मंत्री शाहिद उर्फ लल्लू,विधान सभा महासचिव इरफान,महासचिव अजमल भाई,अध्यक्ष शब्बीर अहमद पीहू,सचिव अनवर खान,विधान सभा प्रभारी सिकंदरपुर सद्दाम हुसैन, विधानसभा सिकंदरपुर के अध्यक्ष आसिफ खान,पंदह ब्लॉक के अध्यक्ष इमरान खान,यूथ के विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद, हनुमानगंज ब्लाक के अध्यक्ष नेहाल अहमद,यूथ के नगर अध्यक्ष सिराज अंसारी रसड़ा विधानसभा के संगठन मंत्री नौशाद भाई, मुहम्मद अजीमुद्दीन,एजाज खान,राम कुमार राजभर,छोटन राजभर,त्रिभुवन प्रसाद, सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा के महासचिव रईस अहमद व संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!