पटना। केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना के प्रांगण मे एक छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दशम कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया -बहनों का सम्मान प्रदेश सचिव मा. प्रकाश चंद्र जायसवाल जी के हाथों किया गया।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव अभिषेक ओझा एवं विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने समस्त भैया- बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को निरंतर ईमानदारी से मेहनत करने और सच्चाई के रास्ते पर चलते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सपनों को सच करने के लिए सही समय पर कड़ी मेहनत करना आवश्यक होता है। विद्यालय परिवार ने भी मेधावी भैया-बहनों को बधाई दी।

बिहार से मनोज कुमार पांडेय की रिपोर्ट