पटना। सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर राजगीर नालंदा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेधावी भैया- बहनों को पुरस्कृत करने का काम किया गया।

विद्यालय में बच्चों को पुरस्कार वितरण के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी भागैय्या जी भी मौजूद रहे। साथ में माननीय क्षेत्रीय संघ चालक , मोहन सिंह क्षेत्रीय कार्यवाह, कार्यक्रम में मौजूद रहे क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, प्रकाश चन्द्र जायसवाल प्रदेश सचिव भारती शिक्षा समिति आदि उपस्थित रहे।
