बारिश में मिट्टी की दीवार गिरी, वृद्ध दंपत्ति व मासूम दबे, महिला की मौत

बलिया। बुधवार की सुबह रसड़ा कोतवाली के संवरुपुर गांव में बारिश के दौरान एक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके वृद्ध दंपति और उनका मासूम नाती मिट्टी के मलवे में दब गए। झोपड़ी व कच्ची दीवार गिरने की तेज आवाज सुन आस- पास के लोग दौड़ कर पहुंचे। काफी मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला। आनन- फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके पति एवं मासूम नाती की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस व एसडीएम प्रभुदयाल मौके पहुंच कर हर सम्भव मदद देने का आस्वासन दिए।
गांव के रामबचन राजभर (70) उनकी पत्नी परसोतमी देवी (65) तथा नाती मनदीप (06) मिट्टी के दीवार से लगी झोपड़ी में बैठे थे। इसी बीच रिमझिम बरसात में झोपड़ी की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे मिट्टी के मलवे में तीनों दब गए। हादसे में परसोतमी देवी की मौत हो गई। वहीं उनके पति रामबचन एवं नाती मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!