मऊ/घोसी।
घोसी कोतवाली के अमिला नगर के रविदास मंदिर के पास अमिला बोझी मार्ग पर धान रोपने तथा बोझी जा रहे घोसी विधायक विजय राजभर की गाड़ी को रोक कर उसके ऊपर धान के बेहन को फेंकने को लेकर कोतवाली पुलिस ने अमिला चौकी प्रभारी की तहरीर पर 7सीएलए सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है।

अमिला बोझी मार्ग पर छोटे बड़े गढ्ढे होजाने तथा उसमें बरसात का पानी लग जाने को लेकर वृहस्पतिवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में सर्वेश यादव निवासी रामपुर, सीतारामकुशवाहा निवासी अमिलाबाजार, अखिलेश यादव निवासी मटर का पुरा अमिला, शुभम यादव निवासी परानपुर घोसी, रामप्यारे यादव निवासी मोहम्मदाबाद सिपाह व20-25लोग अमिलाबाजार स्थित पुलिस चौकी से थोड़े दूर रविदास मंदिर के पास गड्ढो में धान रोप कर विरोध जताने के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर पहुचे अमिला चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने उनको समझाने की कोशिश किया।इस बीच बोझी में एक कार्यक्रम में जारहे घोसी विधायक विजय राजभर जब वहा पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के सामने खड़े होकर रोक दिया।और उनके साथ प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने के साथ गाड़ी पर धान के बेहन को फेंक दिया। बड़ी मुश्किल से चौकी प्रभारी ने शांत कराने के साथ उनकी गाड़ी पर से धान के पौधों को हटा कर विधायक को आगे रवाना किया।