वेतन बकाया को लेकर शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार/कापियों का मूल्यांकन कार्य ठप

बलिया। दो माह से बकाया वेतन भुगतान के लिए इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करते हुए डीआईओएस दफ्तर पर जमकर नारेबाजी की। कुछ शिक्षकों का वेतन फरवरी से लेकर अबतक बकाया है। जबकि नए शिक्षकों का एक माह का वेतन नहीं मिला है।

बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य जीआईसी, जीजीआईसी, टाउन इंटर कॉलेज और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में पिछले कई दिनों से चल रहा है। इस धरने में अरविंद राय, संतोष चौबे, हृदयानंद, अवधेश राय, आदित्य पांडेय, राधाकृष्ण पाठक, लाल जी, अवधेश पांडेय, रमेश राय, त्रिभुवन सिंह, रामविलास आदि लोग शामिल रहे। कार्य बहिष्कार कर धरने में पांडेय गुट, चेतनारायण गुट व शर्मा गुट ने सैकड़ों शिक्षकों ने धरना दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!