न्याय के लिए भटक रहे फरियादी, डीआईजी से मिल कही अपनी पीड़ा…

सारण। छपरा, सीवान और गोपालगंज प्रमंडल के सैकड़ों फरियादी सोमवार को डीआईजी के जनता दरबार में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। यह वह लोग थे, जो लंबे समय से न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन निचले स्तर पर इनकी उपेक्षा की जा रही है। डीआईजी के यहां पहुंचे ज्यादातर फरियादियों ने फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करने, फंसाने और सही कार्रवाई न करने की शिकायत की। इसी तरह ग्रामीणों ने भूमि विवाद के मामले निस्तारित न होने एवं वहां शांतिभंग होने की आशंका जताई। सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। डीआईजी ने बताया कि अगर कोई भी फरियादी प्रमंडल के थाने पर पहुंचकर अपनी समस्या बताता है, तो उसके साथ पुलिस कर्मी अच्छा व्यवहार करें। खासकर थानेदार और मुंशी को इस बात की सख्त चेतावनी दी। कहा कि अगर गलत बर्ताव करने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ एकशन लिया जाएगा। कहा कि समस्या लेकर आने वाले अगर पीडि़त हैं, तो उनकी पूरी मदद करें। त्वरित कार्रवाई हो, जिससे उसे समय से न्याय मिल सके और बड़ी घटना को होने से रोका जाए। इस बीच घर से बेघर हो चुकी गुदरी की रहने वाली दिव्या मिश्रा ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीडऩ की शिकायत डीआईजी से की। इस पर उन्होंने वहां के थानाध्यक्ष को तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
…..

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!