पुलिस के लिए सिरदर्द बना अपराधी धराया, जानें सिर पर कितने का था इनाम…

गाजीपुर। संगीन अपराध को अंजाम देने वाले पच्चीस हजार के इनामिया एवं गैंग के सक्रिय अपराधी को जिला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था और टीम को चकमा देकर आसानी से फरार हो जाता था। एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने शातिर अपराधी को पकडऩे में कामयाबी पानी वाली टीम की पीठ थपथापाई है।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कप्तान ने जनपद के इनामिया अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुरुवार को सैदपुर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की। कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार चल रहे २५ हजार का इनामी बदमाश एक स्थान पर छुपा है और वह कहीं भागने के फिराक में है। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने हमराहीओं के साथ तत्काल सक्रिय हो उसकी घेराबंदी करते हुए इलाके के माहेपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो पकड़ा गया गुलशन यादव पुत्र सोमनाथ यादव निवासी बिशनपुरा सैदपुर पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। उसके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया गया। उस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह महीनों से पुलिस की आंख में धूल झोंककर ठिकाना बदल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। अपराधी को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर राजीव कुमार सिंह, दारोगा विश्वनाथ यादव, घनानन्द त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल वंश नारायण सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल गौरव मिश्रा, कांस्टेबल गौरव सिंह आदि शामिल रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!