उप मुख्यमंत्री ने किया किताब का विमोचन, भगवान श्रीराम के नवधा भक्ति का श्रवण कर शबरी ने कैसे किया अपना उद्धार..?

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ओज कवि पंडित दुष्यंत कुमार शुक्ला “सिंहनादी” द्वारा रचित “शबरी शतक” पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने जहां श्री शुक्ल द्वारा रचित “शबरी शतक” खण्डकाव्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं समारोह में मौजूद कवियों व साहित्यकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। 
लखनऊ स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री ने विमोचन के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि बाराबंकी जनपद के घटमापुर गांव निवासी श्री शुक्ला द्वारा रचित इस पुस्तक में भगवान श्रीराम द्वारा नवधा भक्ति का श्रवण करने वाली शबरी की गाथा का बड़े ही सारगर्भित ढंग से वर्णन किया गया है। सामान्यतया लोग गोस्वामी जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस में आंशिक रूप में शबरी वृतांत को पढ़ते व जानते हैं। लेकिन दुष्यंत ने इस पुस्तक में शबरी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला है। जो समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने रामनरेश रावत विधायक बछरावां के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया। शबरी शतक के रचयिता दुष्यंत कुमार शुक्ल “सिंहनादी” तथा प्रकाशक इन्द्रप्रताप सिंह ने गुलदस्ता और भारत माता का चित्र भेंटकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने भी समारोह में मौजूद गंगाबख्श जी  कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी “प्रलयंकर”, व्याख्या मिश्रा, शिव किशोर तिवारी “खंजन”, उमेश आदित्य, विख्यात मिश्रा रामबाबू मिश्र को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व वरिष्ठ कवियत्री व्याख्या मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुस्तक के लेखक दुष्यंत शुक्ला ‘सिंहनादी’ ने भी इस मौके पर शबरी शतक के मुक्तक पढ़े। सिंहनादी ने इस पुस्तक के प्रकाशन में  इंद्र प्रताप सिंह एवं आशीष सिंह सिसोदिया के सहयोग की भूरि- भूरि प्रशंसा की। राकेश सिंह मुन्ना,उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडे , मण्डल महामंत्री नीरज सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, अंशु मिश्रा, विशाल सिंह, सतीश चंद्र मिश्र, मनीष कुमार शुक्ल एवं सिद्धार्थ शुक्ला भी मौजूद रहे।.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!