गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहुडी गांव से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की सुबह गेहुडी गांव के पास 40 वर्षीय भुवाली राजभर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने भी मौका मुआयना करने के साथ मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी है।
