माता मरियम का दो दिवसीय तीर्थ पर्व का समापन संपन्न..



गाजीपुर। बाराँचवर विकास खंड के हार्टमनपुर चर्च में दुःख निवारीका माता मरियम का दो दिवसीय (तीर्थ पर्व) मरियालय दिवस का समापन रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर माता मरियम की पालकी में झाँकी सजाकर मिशन से स्कूल तक भ्रमण कराकर किया गया । पालकी के साथ वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष संत युजिन जोसफ के साथ श्रद्वालु महिलाएं चल रही थी। उसके बाद मिशन की बोर्डिंग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।हार्टमनपुर मिशन मे हर वर्ष अक्टूबर महिने मे दुःख निवारीका माता मरियम का मरियालय दिवस बडे़ ही धुम धाम से मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार के दिन ध्वाजारोहण से शुरु हुआ और रविवार के दिन पालकी में मरियम की मूर्ति को सजा कर शोभा यात्र तक चला। जिसमें वाराणसी धर्म प्रांत के मिशनरी समुदाय के लोग बाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर ,मिर्जापुर तथा आजमगढ़ से पहुंच कर इस धर्म यात्रा में शामिल हुए थे। आए तीर्थ यात्रियों ने दो दिन तक रात दिन भजन किर्तन किया। फिर रविवार को माता मरियम की झाँकी निकली। तत्पश्चात बलिदान, मुण्डन और पुरोहिती कर्म के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ डटे रहे इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में फादर शुशील, फादर टेन्सिह, फादर जयरतन, फादर प्रमोद, फादर सुरेश, अगस्टीन, फादर जाँन अब्राहम ,फादर जाँन ,सिस्टर कृतिका, सिस्टर हिलेन ,सिस्टर ममता सिस्टर सुपिरयर, सि.डी. जाँन, प्रभुहंस, प्रेमप्रकाश अरबिंद राय, पारस नाथ के अलाव क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस तिर्थ में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने किया|



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!