भीमपुरा। थाना क्षेत्र के कंधरापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मौजा गजियापुर में गुरुवार की सुबह नवनिर्मित दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मऊ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दो लोगों की स्थिति गम्भीर देख उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी परमेश्वर पटेल ने अपने रिहायशी मकान के सामने एक पखवारे पूर्व ईंट की दीवार जोड़कर करकट रखा था। उसी में परिवार के लोग रहते थे। गुरुवार की सुबह बादामी देवी- 55 अपने पुत्र रामशरण पटेल -35 एवं पांच वर्षीय नातिन अनुष्का के साथ चौकी पर बैठी थी कि अचानक नवनिर्मित दीवाल उनके ऊपर गिर गई। चीख- पुकार सुनकर आस- पास के लोग मौके पर पहुंच गए और दीवार के मलबे में दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उनको बाहर निकालने के दौरान झारखंडे पटेल भी जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को मऊ सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। अनुष्का व रामशरण की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अब भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मऊ पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी सूचना संबन्धित अधिकारियों सहित मुकामी पुलिस को दी गई है।सूचना पर एसएचओ योगेश यादव सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। घटना की जानकारी होने पर बेल्थरारोड विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने पहुँचकरपीड़ित परिवार का आर्थिक सहयोग करते हुए उनका हाल जाना।