गांवों की आमदनी बढ़ाने के लिए यूपी में ग्राम प्रधानों की कमेटी गठित..



लखनऊ/बलिया। प्रदेश सरकार अब गांवों की आमदनी बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधानों की एक कमेटी गठित करेगी। जिसमें प्रदेश के सात ग्राम प्रधानों को चुना गया है। गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अब ग्राम पंचायतों का विकास होगा। इसके तहत गांवों की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने, मजबूत शिक्षा व्यवस्था लागू करने, आर्थिक रूप से निर्धन व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने एवं गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करने का काम सरकार करने जा रही है।
यूपी सरकार मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ाने और गांव के अत्यंत निर्धनतम परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए जल्द ठोस कदम उठाने जा रही है। यह निर्णय ग्राम प्रधानों की कमेटी के रिपोर्ट के अध्ययन के बाद लिया जाएगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत अलग-अलग जिलों के सात ग्राम प्रधानों की कमेटी गठित की है। कमेटी में सोनभद्र के राबर्टसर्गंज विकास खण्ड की वेलकप ग्राम पंचायत के प्रधान संजय सिंह, हाथरस जिले के हाथरस विकास खण्ड की ग्राम पंचायत राजपुर की प्रधान प्रियंका तिवारी, वाराणसी के सेवापुरी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हाथी के प्रधान अखिलेश गुप्ता, गोरखपुर के विकास खण्ड सहजनवा की ग्राम पंचायत हरपुर के प्रधान मुरारी गुप्ता शामिल किए गए हैं। इनके अलावा झांसी के मऊरानीपुर विकास खण्ड की मऊदेहात ग्राम पंचायत के अकरम, खीरी के विकास खण्ड पसगंवा की ग्राम पंचायत मल्लापुर की प्रधान सविता सिंह और बिजनौर के नूरपुर विकास खण्ड की पंचायत सुनगढ़ के प्रधान लोकेन्द्र चौहान को भी इस कमेटी में सदस्य बनाया गया है। पंचायतीराज विभाग के अपर निदेशक प्रशासन राजकुमार इस कमेटी के संयोजक होंगे।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!