बलिया के टापरः चैतन्य, अभ्युदय, आदित्य, अंशु, वेद प्रकाश ने लहराया परचम

बलिया। शुक्रवार को सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का परीक्षा परिणाम जारी होते ही मायूस चेहरों पर खुशी तैरने लगी। उन विद्यालयों के छात्रों में कुछ ज्यादे ही उमंग था, जहां रिजल्ट शत-प्रतिशत बने थे। ऐसे विद्यालयों में ज्ञान की अग्रि की लौ पूरे जनपद को प्रकाशमय कर रही थी। परीक्षाफल घोषित होने के बाद वही छात्र तारीफ के काबिल हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी में भी बिना कोचिंग और विद्यालय गए निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति सजग और सर्तक रहे। उन मेधावी छात्रों को परिवार के लोग ही नहीं पूरा जनपद हाथों हाथ ले रहा है।


आरके मिशन में चैतन्य सिंह बने टॉपर, छात्राओं में अंकिता, संजना और शिक्षा अव्वल रहीं…
बलिया। आरके मिशन स्कूल में वाणिज्य संकाय के चैतन्य सिंह 95 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पाने में सफल रहे। जबकि विज्ञान वर्ग में अंकिता सिंह 94 व संजना यादव 94 प्रतिशत अंक पाकर सफल रहे। इसी प्रकार शिक्षा मिश्रा 93.5, राजवर्धन सिंह 94.5, अभिषेक यादव 93.5, सजल गुप्त 92, प्रतीक राय 90, सुप्रिया पांडेय 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई दी गई। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत बनने से बच्चों में खुशी नजर आई। अभिभावक से लेकर विद्यालय के प्रबंधक हर्ष कुमार श्रीवास्तव ने सबको बधाई दी है।


**सनबीम स्कूल अगरसण्डा के 12वीं के अव्वल छात्र-छात्राओं ने मनवाया लोहा..
-सीबीएसई 12वीं के परीक्षा में सनबीम स्कूल, बलिया का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। परीक्षा परिणाम की जानकारी होते ही छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के खुशी का ठिकाना न रहा। विद्यालय परिवार भी खुशी में शामिल रहा। सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
विद्यालय की अंशु यादव पीसीबी. 94.8 प्रतिशत पाकर प्रथम, आशुतोष सिंह पीसीएम एवं जैमिनी मिश्रा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में रक्षा सिंह आर्ट्स 94.4 प्रतिशत, अभय कुमार कामर्स 94.2 प्रतिशत, विद्यासागर राठौर पी.सी.एम. 93.8 प्रतिशत, कृति सिंह पी.सी.एम. 93.8 प्रतिशत, मुस्कान सिंह पी.सी.बी. 93.2 प्रतिशत, राजवर्धन सिंह आर्ट्स 92.4 प्रतिशत, आस्था गुप्ता पी.सी.एम. 92.4 प्रतिशत, नमन श्रीवास्तव आर्ट्स 91.8 प्रतिशत, मुकेश सिंह कामर्स 91.2 प्रतिशत, खुशी गुप्ता पी.सी.बी. तथा नीरज मिश्रा पी.सी.बी. 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी।


विद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पाण्डेय, सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकगणों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एवं विद्यालय परिवार को उनकी कर्मठता एवं सहयोग हेतु हार्दिक बधाई दी। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 कुँवर अरूण सिंह ने सबको बधाई देते हुए, मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर परिश्रम करने को कहा।
नागाजी में अभ्युदय ने परचम लहराया..
-नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के टापर छात्रों में अभ्युदय प्रताप सिंह 96.2 फीसदी अंक, आयुष कुमार सिंह 95.8 प्रतिशत, रौनक सिंह 94.4 प्रतिशत तथा भीम यादव 91.2 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है..। टापर छात्रों को प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने बधाई दी है।
***
आदित्य को मिला दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल में सर्वश्रेष्ठ अंक…
बलिया। सीबीएसई बारहवीं में आदित्य सिंह गहलौत 93 अंक पाकर दिल्ली पब्लिक स्कूल में टॉपर रहे। जबकि अर्सलन अहमद 92 प्रतिशत, विनायक राज गुप्त 90.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सफल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया। वहीं सानिया परवीन 90 प्रतिशत, मोहम्मद सरवर आलम खां 89.40 तथा गीताजंलि यादव, सना मसूद आदि ने 90 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किए। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल बहेरी व मिड्ढा से जुड़े प्रधानाचार्य उषा पांडेय, प्रशासक बी यादव, आदिल सर, वाहिद सर, जेके मिश्र, स्कूल के प्रबंधक साहिद सर, डा. तारिख खान, मोहम्मद शाहीन अख्तर, इमरान खान आदि ने बच्चों को बधाई दी।
***
अंशु बने द होराइजन स्कूल के टॉपर
बलिया। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा परीक्षा फल आने के बाद द होराइजन स्कूल में टॉपर छात्र व छात्राओं को बधाई देने का तांता लगा रहा। यहां विज्ञान वर्ग में अंशु तिवारी 95.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के टॉपर बने। जबकि रजत कुमार यादव ने 94.6 अंक प्राप्त किया है। अंकित यादव 91.6 पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। कामर्स के मेधावी श्रुति सिंह ने 94.6, अभिराज सिंह 94.2 अनुष्का सिंह 81.9 अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अंग्रेजी में २१, रसायन विज्ञान में नौ, भौतिक विज्ञान में आठ, शारीरिक शिक्षा में छह, गणित, जीव विज्ञान एवं आईपी में तीन-तीन तथा हिंदी, अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र एवं व्यवसायिक अध्ययन में एक-एक छात्र एवं छात्राओं के अंक नब्बे से अधिक प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य यश सिंह ने बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
***
एचकेजी स्कूल में वेद प्रकाश ने मारी बाजी
बलिया। एचकेजी कालोनी जेपी नगर में स्थित एचकेजी आवासीय विद्यालय के वेद प्रकाश सीबीएसई बोर्ड के १२वीं में 81 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक हरेंद्र कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!