मनियर। थाना क्षेत्र के मुडिय़ारी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के बाहर स्थित सती माई मंदिर के दरवाजे से फांसी के फंदे पर झूलता एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई। शव की शिनाख्त मुडिय़ारी निवासी गुंजन (28)पुत्र शंभू नाथ राम के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची मनियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यहं जांच का विषय है। लेकिन मौके पर इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि शादी नहीं होने की वजह से युवक तनाव में था इसलिए ऐसा कदम उठा लिया।
