बलिया में गोली मारकर नलकूप ऑपरेटर की हत्या

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के श्रीपुर मठिया में सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक नलकूप आपरेटर की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में अफरा -तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, नवागत एएसपी विजय त्रिपाठी, एसपी राजकरन नय्यर पुलिस फोर्स संग घटना स्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले का जायजा लिया। एसपी ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ली। मातहतों को कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना का कारण कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
क्षेत्र के गजियापुर निवासी राजेंद्र यादव (49) श्रीपुर पानी टंकी पर आपरेटर का काम करता था। पास में ही उसका डेरा था, जहां अपने परिवार के साथ रहकर वह खेती बारी का काम करता था। सोमवार को राजेंद्र अपनी पत्नी व कुछ मजदूरों के साथ अपनी धान की फसल पिटवा रहा था। तभी बाइक से पंहुचे तीन युवकों ने उसे बुलाकर बातचीत की और कुछ देर बाद उससे तेज बहस करने लगे। जिस पर राजेंद्र ने उनका विरोध किया। यह सबकुछ दूर धान पीट रही राजेंद्र की पत्नी देख रही थी और पति से बहस होते देख वह वहां जाने लगी। इसी दौरान एक युवक ने राजेंद्र को कट्टे से गर्दन के पास गोली मार दी। जिसके बाद वह वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा। पति को गोली लगता देख पत्नी ने शोर मचाया तो बदमाश मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग निकले। इस दौरान गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। घटना की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उधर सूचना मिलते ही बांसडीहरोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, एसपी, सीओ बांसडीह समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गई। कप्तान ने मृतक के परिजनों से बातचीत की और घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि घटना के दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!