अनसुलझा सवाल: खुद की कार्बाइन से गोली मारकर एचसी ने क्यों की आत्महत्या..?

आला अफसरों ने लिया घटना स्थल का जायजा, पुलिस छानबीन में जुटी..
वाराणसी।
आदर्श पुलिस लाइन के बैरक में दूसरे तल पर रहने वाले हेड कांस्टेबल अनिल राय ने खुद की कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी के इहलीला समाप्त करने के पीछे अफसरों का दबाव था या पारिवारिक तनाव इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। फिर भी यह सवाल सबको परेशानी में डाले हुए है कि घटना क्यों हुई ? आखिर अनिल राय ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? आत्महत्या के पीछे वजह क्या है ? ऐसे घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इसलिए मौत की कहानी अभी तक अनसुलझी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत मुर्तजा बाद के रहने वाले 51 वर्षीय अनिल राय पुलिस लाइन के आदर्श पुलिस बैरक में दूसरे मंजिलें पर रहते थे। रविवार को अनिल की ड्यूटी बिहार के उपमुख्यमंत्री के स्कोर्ट में लगी थी। दोपहर बाद ड्यूटी करके वह सीधे बैरक आए। ओने के बाद अपराह्न 3:30 बजे एकाएक एक कमरे से गोलियों की आवाज सुनाई दी। अनिल ने कार्बाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आसपास के पुलिसकर्मी जब कमरे के अंदर गए तो खून से लथपथ अनिल राय मृत पड़े थे। अनिल राय ने ड्यूटी से आने के बाद कार्बाइन जमा नहीं किया था। वह सीधे अपने आवास पर लेकर चले आए थे। घटना के बाद वहां पुलिस कर्मियों की भीड़ जुट गई। अनिल आर्म्स पुलिस में तैनात थे । बीते सात अगस्त को ह जौनपुर से स्थानांतरित होकर ग्रामीण पुलिस में ज्वाइन किए थे। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय सुभाष चंद दुबे, डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी घटना स्थल का जायजा लिए। मृत हेड कांस्टेबिल के परिवार वालों को घटना की सूचना मिलते ही वह वाराणसी पहुंच गए हैं। मृतक के दो बेटे हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के बाद यह पता चलेगा कि अनिल ने आत्महत्या की है या कार्बाइन के दबने से ऐसा हुआ है। उधर घटना के बाद वाराणसी पुलिस लाइन में कुछ घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!