यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रधानाचार्य की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा




सभी परीक्षार्थी मिले नाबालिग, प्रबंधक समेत अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

बलिया। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित प्रथम पाली की गणित परीक्षा में परीक्षा केंद्र जनता इंटर कालेज नगरा में प्रशासन को बडी सफलता मिली। दुसरे की जगह परीक्षा दे रहे 11 गुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ गये। जिन परीक्षार्थियों के जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे थे वे सभी छात्र आरडी इंटर कालेज पालचंद्रहां के छात्र थे।
इस मामले में परीक्षा केंद्र जनता इंटर के प्रधानाचार्य डा. उमेशचंद पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने आरडी इंटर कालेज पालचंद्रहां के प्रबंधक भोला यादव व उनके अनुज अनिल यादव के विरुद्ध धोखाधडी, परीक्षा अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरु कर दिया है।

इस दौरान पुलिस सादे वेष में थी। इस मामले में पकडे गये मुन्ना भाइयों पर परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। सभी मुन्ना भाई नाबालिग हैं। नगरा पुलिस को सूचना मिली कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में जनता इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर दुसरे की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे है।
थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने एसडीएम रसडा सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी फहीम अहमद, केंद्र व्यवस्थापक डा. उमेशचंद पांडेय के साथ परीक्षा केंद्र के गेट पर तलासी लेना शुरु कर दिया। तलाशी के दौरान गेट पर ही 4 मुन्ना भाई पकड लिये गये। इसके बाद उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने उक्त आरडी इंटर कालेज के परीक्षार्थियों की कमरों में जांच करना शुरु कर दिया। इस दौरान परीक्षा केंद्र में अफरा तफरी मची रही।

कमरों में जांच के दौरान 7 मुन्ना भाई पकडे गये। सभी मुन्ना भाइयों ने पुलिस को बताया कि प्रबंधक भोला यादव व उनके अनुज अनिल यादव ने दुसरे की जगह बैठाया था। जिन परीक्षार्थियों की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे थे। उनके प्रवेश पत्र पर अलग से फोटो लगा था जिसे विद्यालय द्वारा प्रमाणित किया गया था। किसी का प्रवेश पत्र स्कैन किया गया था। पुलिस इस प्रकरण के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!