“डिप्टी सीएम” के खिलाफ केस दर्ज, जानें किस मामले में


लखनऊ। आगरा में निकाली गई तिरंगा संकल्प यात्रा के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहित 17 आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ लोहामंडी थाने में मुकदमा लिखाया गया है। मुकदमे में सभी को धारा 188, 269, 270 एवं महामारी अधिनियम का आरोपित बनाया गया है। मुकदमे में 500 अज्ञात आप कार्यकर्ताओं को भी आरोपित बनाया गया है।

रविवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोठी जीआईसी मैदान से तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली थी। यात्रा में भीड़ थी। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मुकदमा एसआई कपिल कुमार ने लिखाया है। उन्होंने मुकदमे में लिखाया है कि आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जानी थी। जो जीआईसी ग्राउंड से प्रारंभ होकर पचकुइयां, नालबंद, सेंट जोंस, हरीपर्वत होते हुए शहीद स्मारक पर खत्म होनी थी। यात्रा में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी। यात्रा में 500 लोगों से अधिक शामिल हुए। कोरोनो प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। यात्रा में गाड़ियों का प्रयोग किया गया। गाड़ियों की खिड़की से लटककर नारेबाजी की गई। कोरोना जैसी संक्रमित महामारी फैलाने का प्रयास किया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!