यूपी चुनाव : 7 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी पहुंचेंगे अयोध्या, क्या मुसलमान देंगे ओवैसी का साथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनितिक रणभूमि में दिग्गज़ किस्मत आज़माने के लिए तैयार खड़े हैं। यूपी विधानसभा चुनाव -2022 नज़दीक आ रहा है और सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी दलों ने अलग-अलग यात्राओं व सम्मेलनों के जरिए चुनावी बिगुल भी फूंक दिया है. इसी सन्दर्भ में हैदराबाद से भी दस्तक दे दी गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में ओवैसी उत्तर प्रदेश के सियासी समर में कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते इसलिए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. अन्य दलों की तरह विधानसभा चुनावों से पहले ओवैसी उत्तर प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अयोध्या मुद्दे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उनके साथ ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा चुनाव लड़ रही है. हालांकि अब तक कई बिंदुओं पर दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं में कई विरोधाभास भी सामने आए हैं.

आपको बता दें की इस बार असदुद्दीन ओवैसी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। ओवैसी के इस दौरे की शुरुआत 7 सितंबर से होगी. 7 सितंबर को वह अयोध्या के रुदौली कस्बे में जाएंगे, जहां वंचित-शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद 8 सितंबर को ओवैसी सुल्तानपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे के आखिरी दिन यानी 9 नवंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे. यूपी विधानसभा चुनाव में इस बात का भी नज़रिया साफ हो जाएगा कि मुस्लिम छवि की AIMIM पार्टी को यूपी के मुसलमान कितना पसंद करते हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!