विस चुनाव : 100 बसंत पार कर चुके 1213 वोटर भी डालेंगे वोट..

अस्सी की उम्र पार कर चुके 59593 वयोवृद्ध करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग..

बलिया। विधानसभा चुनाव में चौथेपन की लाठी संभाले 60 हजार से अधिक वयोवृद्ध अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 100 बसंत पार कर चुके 1213 लोग भी शामिल हैं।चुनावी महापर्व को लेकर इस बार बड़े- बुजुर्ग के साथ युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बलिया जनपद के सातों विधानसभा में 75 किन्नर भी अपना मत डालेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विस चुनाव -2022 में जिले में कुल 24 लाख 36 हजार 819 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 75 किन्नर भी शामिल है।
जनपद में आगामी तीन मार्च को मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया हैै। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जहां रोज अधिकारियों की बैठक हो रही है, वहीं एसपी राजकरन नैय्यर भी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए अपने मातहतों को दिशा निर्देश दिए हैं। विस चुनाव में पुरूष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 31 हजार 125 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 05 हजार 619 है। जिसमें 100 प्लस के मतदाताओं की संख्या 1213 है। जबकि 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 59593 बताई जा रही है। इन्हीं मतदाताओं में 75 किन्नर भी शामिल हैं, जो इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!