क्या! लालू के बेटे ‘तेजप्रताप’ को ‘राजद’ से निकाला..


पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सुन लोग चिंतित
पटना/हाजीपुर। राजद विधायक तेजप्रताप यादव के मामले में ‘आरजेडी’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बुधवार को एक बयान देकर सबको चौका दिया। हाजीपुर के फन प्वाइंट सभागार में मीडिया से बात करते हुए ​कहा कि तेजप्रताप यादव अब आरजेडी बाहर हो चुके हैं। इससे पूरे बिहार में खलबली मच गई है।

घरेलू विवाद लंबे समय से परिवार में चल रहा था। लालू यादव के पुऋ तेजप्रताप यादव का राजद से नाता तोड़ना भी इसी का हिस्सा बताया जा रहा है। उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद के नाम का अपना अलग संगठन खड़ा कर लिया है। शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि उनको अपने संगठन के लिए लालटेन सिंबल का इस्तेमाल करने पर राजद ने आपत्ति जताई, इसके बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा।

परिवार में विवाद के संबंध में मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर के अंदर के विवाद की बात जाननी और करनी हो तो लालू यादव से जाकर कीजिए। कहा कि तेजप्रताप के राजद में होने या निष्कासित करने की जरूरत ही कहां है। वह तो स्वत: ही दल से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल किया था, तो पार्टी ने उन्हें रोक दिया था।
0000

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!