क्या! डेढ़ लाख की उचक्कागिरी

साथ में कपूर वह अगरबत्ती थमाया और गहने लेकर फरार हो गए उचक्के

पीड़िता ने दी पुलिस को तहरीर

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मठिया के पास उचक्कों ने रविवार को एक महिला को झांसे में लेकर 1.5 लाख का आभूषण ले लिया। महिला जबतक कुछ समझ पाती, उचक्के भाग निकले। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
देखा जाए तो नगर में उचक्कागिरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। बैंक व अन्य सुनसान इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं आए दिन होती है। नगर से लेकर ग्रामीण इलाका तक इससे अछूता नहीं है।
बता दें कि बिहार राज्य के सारण जनपद अंतर्गत रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका सुफल टोला निवासी मंजू देवी पत्नी सतेंद्र सिंह अपने रिश्तेदार के घर अमृतपाली थीं। रविवार की सुबह मंजू देवी बड़ी मठिया स्थित किराना दुकान से ब्रेड लेकर लौट रही थी, तभी दो-तीन लोगों ने बातचीत में उन्हें इतना भ्रमित कर दिया कि वह घर गई और 105 रुपये लेकर पुनः शिवमंदिर अमृतपाली के पास पहुंची। वहां उचक्कों ने उन्हें कपूर और अगरबत्ती दिया। इतने में उचक्कों ने मंजू देवी से उनकी कान की बाली तथा मंगलसूत्र उतरवा लिया, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!