चैटिंग करने से रोका तो पत्नी ने तोड़ दिए पति के तीन दांत, डंडे से की पिटाई, केस दर्ज

शिमला। सोशल साइट व व्हाट्सएप पर चैटिंग का मामला पति- पत्नी के बीच विवाद का कारण था। पति पत्नी को अक्सर चैटिंग करने से रोकता था। शनिवार को भी पत्नी चैटिंग में व्यस्त थी। उसे पति ने पहले टोका, फिर रोका। इससे पत्नी खार खा बैठी और पति देव के तीन दांत तोड़ डाले। इतना ही नहीं पति की बेरहमी से पिटाई भी की। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह मामला भले ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है, लेकिन ऐसी घटनाएं अब पूर्वांचल में भी पैर पसार रहीं है। ऐसे कई विवाद अब तक सामने आ चुके हैं। ताजा मामला ठियोग थाना क्षेत्र के छैला का है। यहां पति को पत्नी के चैटिंग करते समय रोकटोक करना महंगा पड़ा। पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए। जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए। घटना शिमला से सटे ठियोग में हुई ह। घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। छैला के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ चैटिंग कर रही थी। जब उसने इस बारे पत्नी से पूछ,, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई, पत्नी ने उसका रास्ता रोका और उस पर लाठियां बरसाईं। इससे उसके तीन दांत टूट गए। शिमला की एसपी मोनिका ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मारपीट की वजह क्या रही है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!