भारतीय नववर्ष पर गंगा किनारे पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मां गंगा की हुई आरती

संस्कार भारती की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

बलिया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर संस्कार भारती बलिया के तत्वावधान में शिवरामपुर गंगा घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पतित पावनी मां गंगा की आरती व पूजन-अर्चन किया गया।

इस मौके पर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पं राजकुमार मिश्र ने कहा कि “चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हमारा भारतीय नववर्ष प्रारंभ होता है। यह हमें अपने संस्कृति का बोध कराता है। इसके साथ यह भी बताता है कि परंपरा और संस्कृति को धरोहर के रूप में स्वीकार कर हम अपने राष्ट्र एवं संस्कार को संजोए रख सकते हैं, यही सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी।

इस अवसर पर राजश्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं संस्कार भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी धीरज गुप्त, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पं राजकुमार मिश्र, मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, शिवम मिश्र, आकाश मिश्र, अभय सिंह, विशाल ,गौरव ,रश्मि पाल, पवन पाल, संकर्षण, हिमांशु, सोनू, कमलेश, भरत जी, शिवम पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी अपनी सहभागिता की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!